उन्नाव — एक ओर सूबे की सरकार किसानों के कर्ज को माफ कर उन्हें राहत देने की बात कह रही है। वही दूसरी ओर किसानों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है।इसी क्रम में उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक वृद्ध किसान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बता दें कि उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र के बल्लापुर गांव के रहने वाले मुनेश्वर ने कर्ज से परेशान होकर 312 बोर के देशी तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की बेटी ने बताया कि उनके पिता ने ट्रैक्टर खरीदने के लिए मैग्मा फिन कॉर्प कंपनी से लोन लिया था। जिसकी किस्तें मृतक पिछले 4 साल से लगातार अदा कर रहा था। 26 मार्च को क़िस्त जमा करने की तारीख थी, लेकिन मैग्मा कंपनी के एजेंट प्रमोद वर्मा 20 मार्च को ही मृतक के घर पहुंच जाते है और जमकर गाली गलौच किया।यही नहीं दो दिन में क़िस्त न जमा करने पर ट्रैक्टर उठा ले जाने की धमकी देकर चले गए है। जिससे परेशान होकर मृतक कही से अवैध 312 बोर का तमंचा लाकर खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली।
गौरतलब है कि किसान पर दो और बैंको का लाखो रूपये का कर्ज था। जिस कारण किसान कई दिनों से काफी परेशान था। और अंत मे हार कर उसने यह कदम उठा लिया।वही इस पूरे मामले पुलिस का कहना है कि पुलिस को एक अधेड़ द्वारा खुद को गोली मारकर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया है।पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी बिंदुओं की जांच कर रही है। मृतक के शव कल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट-अनुराज भारती,उन्नाव)