कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की एक और मुठभेड़

लखनऊ –राजधानी लखनऊ में पन्द्रह दिनो के भीतर कृष्णा नगर पुलिस ने तड़के दोबारा अपराधियों के संग मुठभेड़ कर एक और इनामी शातिर अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की। जबकि दूसरा शातिर अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रहा है।

 

जिसे पकड़ने के लिये कई थानो की पुलिस घण्टों से क्षेत्र में काम्बिंग रही है। वहीं पैर में गोली लगने से घायल शातिर को नजदीकि लोकबन्धु अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने ट्रामा के लिये रेफर कर दिया ।

बता दें कि कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी अंजनी पाण्डेय ने पकड़े गये लूटेरे के विषय में जानकारी दी कि पुलिस को मंगलवार प्रातःलगभग चार बजे मुखविर की मिली सुचना पर कि दो युवक बिना नम्बर की स्पलेण्डर मोटरसाइकिल से अलीनगर से पारा की ओर जा रहे है जोकि शातिर हत्यारे है । सूचना पर सरोजनीनगर पुलिस को सूचना कर पुलिस ने शातिरो को पकड़ने के लिये घेराबंदी शुरू कर दी। 

अपने को घीरता देख मोटरसाइकिल पर बैठे अपराधी ने अवैध तमंचे से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने जबाबी फायरिंग मे दो फायर किये जिसमें एक गोली लूटेरे के दाहिने पैर में जांघ पर लगी और वह मोटरसाइकिल समेत गिर पड़ा। वहीं पुलिस को नजदीक आता देख दूसरा साथी अपने घायल साथी और मोटरसाइकिल को वहीं छोड़ झाड़ियों मे छिपकर भागने में सफल रहा। वहीं पुलिस ने घायल साथी को नजदीकि लोकबन्धु अस्पताल भेज अपने अधिकारीयो को सूचना करते हुये कृष्णा नगर पुलिस व सरोजनीनगर पुलिस ने काफी देर तक क्षेत्र में पुलिस कामबिंग करते रहे लेकिन दुसरा साथी हाथ नहीं लगा। 

उधर मुठभेड़ की सूचना पाकर घटना स्थल पर एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने एसपी पुर्वी संग पहुचकर जायजा लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर ने अपना परिचय संदीप कोरी पुत्र कमलेश कोरी निवासी सलारपुर थाना चिनहट का बताया है ।जबकि फरार शातिर का परिचय निवासी जुग्गौर थाना चिनहट लखनऊ रवि पासी पुत्र श्यामा पासी बताया है। पकड़े गये शातिर के पास से पुलिस को दो 315 बोर का अवैध तमंचा,तीन जिन्दा कारतूस दो खोखे व एक विना नम्बर की चोरी का मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। वहीं पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया २५ हजार इनामी शातिर संदीप व फरार रवि के ऊपर पीजीआई थाना मे दर्ज हत्या के मामले में वांछित रहे है।जिन पर चोरी लूट, हत्या जैसे कई मामले दर्ज है। 

(रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ)

Comments (0)
Add Comment