छेड़छाड़ से परेशान एक और बेटी ने किया खुद को आग के हवाले

हमीरपुर — योगी सरकार के लाख दावों के बाद भी प्रदेश शोहदों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है.इसी कड़ी में गुरुवार को एक नाबालिक छात्रा ने शोहदे के आतंक से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया. आरोप है कि इस छात्रा को एक शोहदा पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था.

वह इमोशनल ब्लैकमेल कर उसे अपने साथ भागने के लिए मजबूर कर रहा था. मजबूर लड़की ने अपने घर में आग लगाकर खुद को जिन्दा जलाने की कोशिश की. परिजनों ने गम्भीर रूप से झुलसी छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालात नाजुक बनी है.

जानकारी के मुताबिक मामला यूपी के हमीरपुर जिला मुख्यालय की कांशीराम कालौनी का है.वहीं पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय नाबालिक बेटी  9वीं कक्षा की छात्रा है. पिछले कई दिनों से एक शोहदा छेड़छाड़ और छीटाकशी कर रहा था. वह किसी से शिकायत करने पर खुद मर जाने की धमकी देता था. डरी-सहमी लड़की सहन करती रही लेकिन इसके बाद शोहदे ने उसे अपने साथ घर से भागने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.

आखिरकार परेशान होकर लड़की ने खुद को आग के हवाले कर लिया.आनन फानन में परिजनों से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. मामले में एएसपी कहते हैं कि पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों की शिकायत के आधार पर शोहदे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में यह कोई पहला मामला नही है, जब किसी छात्रा ने शोहदे की छेडछाड से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. इससे पहले मेरठ में भी शोहदे से परेशान एक छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर लिया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं बुलंदशहर में दो बहनों का बेरहमी से कत्ल करने के बाद शव को आग के हवाले कर दिया गया था.इसी तरह गोरखपुर में भी एक मामला सामने आया था.

Comments (0)
Add Comment