कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में जबरदस्त तबाही मचाई है। अब भले ही संक्रमण के मामले घट रहे हैं, लेकिन कुछ राज्यों में स्थिति फिर से चिंताजनक हो गई है। इस बीच, कोरोना के खौफनाक रूप को दर्शाती एक और खबर सामने आई है। गैंगरीन
ये भी पढ़ें..प्यार में पागल लड़की 42 वर्षीय व्यक्ति के साथ हुई फरार, सदमे में परिजन
‘गैंगरीन’ बीमारी के चलते काटना पड़ा बायां पैर
दरअसल हाल ही में उत्तरी गुजरात के बनासकांठा के भाभर के रहने वाले 26 साल के हीरजी लुहार को गैंगरीन होने के बाद बायां पैर काटना पड़ा था। अहमदाबाद के वैस्कुलर सर्जन डॉक्टर मनीष रावल ने कहा, ” मरीज दो सप्ताह पहले ही कोविड संक्रमण से ठीक हुआ था,” हालांकि, इसके तुरंत बाद, उनके बाएं पैर में तेज दर्द हुआ, जो सुन्न हो गया जैसे कि पैर को लकवा मार गया हो।”
डॉ रावल ने कहा कि मरीज के शरीर के उस पार्ट ने रंग बदलना शुरू कर दिया और जब तक तीन दिन बाद परिवारवाले उसे इलाज के लिए हमारे पास लेकर आए, तब तक उसके पैर में गैंगरीन हो गया था। उन्होंने कहा कि हमें उसकी जान बचाने के लिए युवक का पैर काटना पड़ा।”
हाथों और पैरों जम रहे खून के थक्के
वहीं अब विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना से ठीक हुए लोगों के शरीर के हाथों और पैरों की धमनियों में रक्त के थक्के जमा हो रहे हैं। जिससे लोगों को गैंगरीन नामक बीमारी हो रही है। उन्होंने कहा कि कई मामलों में इन खून के थक्कों का समय पर प्रवाह नहीं करवाया गया और रोगियों ने अपने अंगों को खो दिया।
क्या है गैंगरीन ?
गैंगरीन एक ऐसी बीमारी है जो किसी अंग विशेष में तब हो जाती है जब उस अंग में ब्लड सर्कुलेशन पूरी तरह से खत्म हो जाता है। जब ब्लड नहीं पहुंचता तो वह अंग मर जाता है। देखा गया है कि यह सर्वाधिक चोट आदि के कारण हो जाता है। इसके अलावा इस बीमारी का दूसरा सबसे बड़ा कारण है शुगर, जब वह पूरी तरह से कंट्रोल में न हो। कई बार देखा गया है कि डायबिटीज के पेशेंट के पैरों और हाथों में गैंगरीन हो जाना कॉमन है।
डायबिटीज का नियंत्रण के बाहर हो जाना,कई बार इसका कारण होता है। जब डायबिटीज लंबे समय तक अनियंत्रित रहती है तो शरीर के किसी भी अंग पर यह गैंगरीन पैदा कर सकती है। इसमें होता यह है कि उस अंग विशेष की ब्लड वैसल्स धीरे धीरे ब्लॉक होने लगती हैं।
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)