बुलन्दशहर — समाजसेवी अन्नाो हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। गुजरात में अंतिम चरण के चुनाव से ठीक पहले बुधवार को यूपी के बुलन्दशहर में अन्ना हजारे ने पीएम को अहंकरी व्यक्ति बताते सीधा निशाना साधा है।
अन्ना ने अपनी तुलना फकीर से करते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में वह भी नरेन्द्रत मोदी की बातों में आ गये थे।अन्ना हजारे बुधवार को बुलंदशहर के औरंगाबाद में करप्श0न फ्री इंडिया द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ”3 साल तक मै कुछ नहीं बोला, मैने 3 साल में नरेन्द्र मोदी को 30 लेटर लिखे, लेकिन प्रधान सेवक ने उसमें से एक का भी जवाब नही दिया। मैने सुना था कि इसमें (मोदी) इगो बहुत है, शायद इसीलिए मेरे पत्रों का जवाब नहीं दिया।”
अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि उन्हों ने कहा था कि वह भ्रष्टांचार मुक्तो देश बनाएंगे, 30 दिन में विदेशों से काला धन वापस लायेगें, सबके खाते में 15-15 लाख रूपया पहुंचेगा, हम जैसे फकीर भी इनकी बातों में आ गये और वोट दे दिया, लेकिन उन्हों ने कुछ नहीं किया, एक के भी खाते में 15 रूपया तक नही आया।”
हजारे के अनुसार, सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता, सब कुछ ऐसे ही चल रहा है। बता दें कि आगामी 23 जनवरी 2017 को अन्नाा हजारे एक बार फिर दिल्ली में भ्रष्टा चार के खिलाफ आन्दोलन शुरू करने जा रहे हैं। यूपीए शासनकाल के दौरान 2011 में जनलोकपाल की मांग को लेकर अन्नाच हजारे ने दिल्लीू के रामलीला मैदान में अनशन किया था, जिसे विश्वंभर की मीडिया ने कवरेज दिया था।