कटान क्षेत्र का दौरा करने गए एडीएम साहब, गुस्साई महिलाओं ने रोक ली गाड़ी और फिर…

बहराइच–बहराइच जिले के फखरपुर ब्लॉक के माँझरा तौकली में बीते कई दिनों से हो रही कटान का आज शाम निरीक्षण करने पहुँचे बहराइच के एडीएम राम सुरेश वर्मा  व एसडीएम रामजीत मौर्य जब घाघरा नदी की कटान क्षेत्र का दौरा कर वापस लौट रहे थे। 

उस वक्त उन्हें गुस्साई महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस गॉव की दर्जनों महिलाएं बीच रास्ते में खड़ी हो गई और एडीएम की गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद एडीएम गाड़ी से  नीचे आये और महिलायों को किसी तरह समझा बुझा कर रास्ता साफ कराया। तब जाकर एडीएम साहब की गाड़ी को जाने का रास्ता मिला। दरअसल इन सभी को इस बात की  नाराजगी थी की बीते साल का मुआवजा अभी तक नही मिला है । इन ग्रामीणों की हजारों बीघा जमीन व फसल हर साल घाघरा नदी में समा जाती है और इन्हें सिर्फ कोरे आश्वाशन ही मिलते  है। 

इस साल भी अब तक कई बीघे खेती की जमीन और फसल घाघरा अपनी आगोश में समा चुकी है। इसी बात से नाराज आज ग्रामीणों ने अपना गुस्सा दिखाया कि शायद इनको कोई मदद मिल सके पर आज भी सिर्फ वादा किया गया ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Comments (0)
Add Comment