जब योगी के मंत्री के बिना ही शुरू हो गयी दौड़ , नाराज होकर लौटे मंत्री जी

वाराणसी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 142 जयंती पर काशी में रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को भी शामि‍ल होना था, लेकिन वह नहीं पहुंच पाए। आखि‍र में उनके बिना ही दौड़ शुरू कर दी गई। जब ये बात मंत्री जी को पता चली तो वे नाराज होकर तुरंत लखनऊ के लिए रवाना हो गए। बता दें, खन्ना काशी क्षेत्र के प्रभारी मंत्री भी हैं। वहीं, सीएम योगी का आदेश था कि जो भी प्रभारी मंत्री होगा वो दौड़ में जरूर शामि‍ल होगा।

 सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। काशी में रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी सोमनाथ ने बताया, ”मंगलवार की सुबह 7 बजे भारत मंदिर से दौड़ शुरू होकर मलदहिया चौराहे पर पटेल प्रतिमा तक जानी थी। प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को इसे फ्लैग ऑफ कर दौड़ में शामिल होना था। कार्यक्रम में बदलाव होने के कारण टाइम को आठ बजे, फिर 9 बजे किया गया। इसके बाद स्नातन धर्म इंटर कॉलेज के टीचर हरेंद्र राय के नेतृत्व में दौड़ की शुरुआत कर दी गई और बीजेपी मेंबर्स, मंत्री, एमएलए, कार्यकर्ता पहुंच तक नहीं पाए। सर्किट हाउस पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना को जब पता चला तो वो नाराज होकर लखनऊ के लिए निकल गए। बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव के पहले अंदरूनी खींचतान इसके पीछे की वजह है।

Comments (0)
Add Comment