बलात्कारी बाबा सच्चिदानंद की गिरफ्तारी न होने से नाराज साध्वियां धरने पर बैठी

बस्ती– जिले में विगत 4 माह पूर्व संत कुटी आश्रम अमहट घाट पर आश्रम के बाबा सच्चिदानंद उस दयानंद सहित छह अन्य लोगों पर साध्वियो के साथ गैंगरेप और कमरे में बंद कर मारपीट जबरन रेप कराना सहित कई अन्य अपराधों में कोतवाली पुलिस में FIR दर्ज की गई थी।

लेकिन बस्ती पुलिस द्वारा आरोपी बाबा की गिरफ्तारी ना कर पाने को लेकर नाराज साध्वियों ने जिला अधिकारी बस्ती के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई । वही  25 अप्रैल को साध्वियो ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था कि 29 अप्रैल तक बाबा की गिरफ्तारी नहीं होगी तो हम लोग जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। इस मामले को लेकर बस्ती पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।

साथ ही साध्वियों ने आरोप लगाया कि पैसे के दम पर बस्ती पुलिस बाबा को गिरफ्तार नहीं कर रही है। बस्ती पुलिस पैसा ले ली है। जिससे आरोपी बाबा खुलेआम घूम रहा हम लोगों को धमकी दे रहा है कि मामले को सुलह समझौता कर लो अन्यथा अन्य राज्यों में आप लोगों के खिलाफ इतने  मुकदमे लिखवा दूंगा। जिससे आप लोग परेशान हो जाओगे और बार-बार जान से मारने की धमकी मिल रही है। कई बार कोतवाली थाने से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती जिला अधिकारी बस्ती व डीआईजी बस्ती से न्याय की भीख मांगने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया कि रेप के आरोपी बाबा को बस्ती पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। इस पर कुछ कार्यवाही करिए लेकिन बस्ती पुलिस FIR तो दर्ज कर ली लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं किया। जिससे  नाराज साध्वियों ने आज जिलाधिकारी बस्ती कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई।

वही कोतवाल सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा और साथियों को समझाने बुझाने में लगा हुआ है। किसी तरह मामले को शांत कराकर धरना खत्म कराया जाए। वही इस मामले में सीओ सिटी सदर ने कहा हम बाबा की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर लेंगे और उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगे । 

(रिपोर्ट – अमृतलाल , बस्ती )

Comments (0)
Add Comment