फतेहपुर–यूपी के फतेहपुर में किसानों ने मंडी की जगह बदले जाने के खिलाफ आज कलेक्ट्रेट में अनोखा विरोध प्रदर्शऩ किया। किसान अपनी सारी सब्जी लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में बने गांधी मैदान पहुंचे और वहीं पर मंडी लगा दी।
किसानों की माने तो जिला प्रशासन ने भिटौरा रोड़ पर बनी सब्जी मंडी को बंद कराकर वहां से दूर मंडी समिति में सब्जी मंडी लगा दी है, जहां जाना छोटे किसानों के लिए काफी मुसीबत भरा रहता है और आए दिन जाम लगने की वजह से मंडी तक वक्त पर नहीं पहुंच पाते। जिसकी वजह से किसानों ने मंडी हाईवे से लगे किसी स्थान पर लगाने की प्रशासन से मांग की थी लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो किसान आज अपनी पूरी सब्जी लेकर कलेक्ट्रेट के गांधी मैदान पहुंच गए।
जहां किसानों को देख एसडीएम और सीओ सिटी बिफर पड़े और किसानों और प्रशासन के बीच तीखी झड़प हो गई । इस दौरान वहां काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वहीं किसानों के प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे एक किसान को पुलिस जबरन अपने साथ उठा ले गई। जिसके बाद मैदान पर सब्जी लगाकर बैठे किसानों को भी वहां से खदेड़ दिया गया।
(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )