अराजकतत्वों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा,आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

जालौन — जनपद के एक ग्राम में कुछ अराजकतत्वों ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और उन्होंने जालौन उरई मार्ग पर सुबह के वक्त जाम लगा लिया।

जाम की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और तत्काल अम्बेडकर की प्रतिमा को ठीक कराया।

मामला उरई कोतवाली के ग्राम कुकरगांव का है जहां सड़क किनारे बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित है। जहां रात के समय कुछ अराजकतत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब गांव ले लोग वहां पहुंचे और उन्होंने प्रतिमा क्षतिग्रस्त देखी तो उनमें आक्रोश बढ़ गया और जालौन-उरई मार्ग पर जाम लगा लिया।

प्रतिमा क्षतिग्रस्त और जाम की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले का संज्ञान लिया साथ ही ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया और तत्काल कारीगर को बुलाकर क्षतिग्रस्त प्रतिमा को सही कराया। तब कहीं जाकर ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। मामले को गंभीर देखते हुये जालौन के एसपी डाक्टर अरविंद चतुर्वेदी ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके।

उन्होंने बताया कि गह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि यह किसकी हरकत है। वही ग्रामीणों का कहना कि नये वर्ष पर मूर्ति की रंगाई पुताई कराई गई थी और सभी ने मिलकर यही पर नया वर्ष मनाया था लेकिन रात्रि के समय किसी ने मूर्ति खंडित कर दी इसकी सुबह जानकारी मिली जिससे सभी ग्रामीणों में आक्रोश है।

(रिपोर्ट-अनुज कौशिक जालौन)

Comments (0)
Add Comment