आनंदीबेन पटेल ने ली यूपी के राज्यपाल की शपथ

लखनऊ — गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की वरिष्ठ नेता आनंदीबेन पटेल सोमवार को उत्तर प्रदेश की 25वीं राज्यपाल के तौर पर शपथ लिया.

राजधानी लखनऊ के राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को शपथ दिलाई.  

इससे पहले आज सुबह आनंदीबेन पटेल अमौसी एयपोर्ट पहुंची. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रिमंडल के सदस्यों ने स्वागत किया. दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत सरकार के कई मंत्री शामिल हुए. इससे पहले राम नाईक यूपी के राज्यपाल पद पर थे.

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 20 जुलाई को बड़ा फेरबदल करते हुए आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त दिया था. यूपी के अलावा पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, बिहार और नागालैंड में भी नए राज्यपाल रह चुकी है.

Comments (0)
Add Comment