मेरठ — पुलवामा में हुए आतंकी हमले का हर किसी भारतीय के सीने में दर्द है। ये दर्द भारतीयों के लिए इस कदर बढ़ता जा रहा है कि अब भारतीय खुद आतंकियों से अपने शहीदों का बदला लेने को तैयार हैं।
देशभर में आतंकवाद का पुतला फूंका जा रहा है तो कहीं शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। लेकिन मेरठ में एक संगठन के अध्यक्ष आमरण अनशन पर बैठे हैं और उनकी मांग है कि कश्मीर से धारा 35a और 370 हटा देनी चाहिए।
सिविल लाइन थाना इलाके के कमिश्नरी चौराहे स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में एसएस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरसिंह चौहान पिछले 4 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं और उनकी मांग है कि कश्मीर से धारा 370, 35a तुरंत हटा दी जाए। जिसको लेकर आज भारी संख्या में अपने समर्थकों सहित नेशनल हाईवे 58 पर जाम भी लगाया और यह जाम लगभग 3 घंटे तक लगा रहा।
वहीं भंवर सिंह चौहान का कहना है कि सभी राजनीतिक पार्टी अपने वोटरों की गिनती तो करती हैं लेकिन कश्मीर में उनके कितने जवान शहीद हुए इसका आकलन कोई नहीं करता। उनका कहना है कि सरकार को तुरंत आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने चाहिए और कश्मीर से अनुच्छेद 370, 35a हटा देना चाहिए अगर उनकी यह मांग नहीं मानी जाती तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे और सभी भारतीयों से अपील करते हुए भारी संख्या में कश्मीर के लिए कूच करेंगे और आतंकवादियों से खुद ही जंग लड़ेंगे।
(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)