बॉयफ्रेंड की धमकी से सहमे आनंद हॉस्पिटल के मालिक ने छत से लगाई छलांग 

मेरठ — यूपी के मेरठ जिले के आनंद हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद ने शुक्रवार रात शास्त्रीनगर स्थित अपनी कोठी में छत से कूदकर खुदकुशी का प्रयास किया।

उन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट और हाथ में फ्रैक्चर है। उनका उपचार आनंद हॉस्पिटल में चल रहा है।बताया जा रहा है कि एक डायटीशियन को नौकरी से हटाने पर उसके बॉयफ्रेंड ने धमकी दी थी, इससे हरिओम आनंद तनाव में थे।

वहीं हरिओम आनंद की बेटी मानसी आनंद ने बताया कि हॉस्पिटल में शालू नाम की डायटीशियन काम करती है। स्टाफ अधिक होने के चलते दो दिन पहले उसे हटाने को बोल दिया गया था। मानसी के मुताबिक, शालू का बॉयफ्रेंड शमीम हॉस्पिटल में आया और उसे नौकरी से नहीं निकालने का दबाव बनाया। आरोप है कि एक दिन पहले शमीम ने शालू को नौकरी पर नहीं रखने पर जान से मारने की धमकी दी।

मानसी का कहना है कि इस युवक ने उन पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की कोशिश भी की। मानसी ने इस संबंध में आरोपी शमीम निवासी काजीपुर के खिलाफ मारपीट और धमकी का मुकदमा मेडिकल थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने गुरुवार को ही शमीम को हिरासत में लिया लेकिन थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया। मानसी आनंद का कहना है कि इस घटना से उनके पिता हरिओम आनंद तनाव में थे।

पत्नी का कहना है कि शुक्रवार रात घर में परिजन एक जगह बैठे हुए थे। किसी को पता नहीं चला कि हरिओम आनंद कब घर की छत पर पहुंच गए। अचानक वे नीचे आ गिरे। डॉक्टरों ने बताया कि एक हाथ में फ्रैक्चर है और रीढ़ की हड्डी में भी चोट आई है। सिविल लाइन सीओ हरिमोहन सिंह ने पहुंचकर जानकारी ली। सुसाइड का प्रयास करने की सूचना पर हरिओम आनंद के तमाम परिचित हॉस्पिटल पहुंच गए और उनका हाल जाना। बता दें कि हरिओम आनंद को कारोबार में नुकसान हुआ। उन पर बैंकों का लोन है। लोग लगातार उन पर दबाव डाल रहे हैं। इस वजह से उन पर प्रेशर है और वह मानसिक तनाव में हैं।

वही मेडिकल थाना प्रभारी कैलाशचंद ने बताया कि हरिओम आनंद के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली है। उनके परिजनों से बात नहीं हो पाई है। वजह भी साफ नहीं है कि वे कैसे घायल हुए। सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।

(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)

Comments (0)
Add Comment