AMU छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने जिन्ना मामले पर बदले अपने सुर

अलीगढ–अमुवि छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने अपना सुर बदलते हुए मौ. अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर शुरू हुए विवाद के मामले में मंगलवार को प्रैस वार्ता कर पुरानी मांगो को पूरा करने की जिद दिखायी।

हालाॅकि जिन्ना की तस्वीर के मामले से छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने अपना पल्ला झाडते हुए उसे केन्द्र सरकार के पाले में डाल दिया है। मंगलवार को स्टाफ क्लब पर एएमयू की ज्वाइंट एक्शन कमैटी जिसमें कि स्टाफ एसो. टीचिंग स्टाफ एसोसियेशन, नान टीचिंग स्टाफ एसो. आदि ने छात्रसंघ के पदाधिकारियों के साथ लम्बी बैठक की। जिसमें अधिकांश एसोसियेशन के पदाधिकारी मामले को शांत करने के मूड में दिखायी दिये। लेकिन अकेले पत्रकार वार्ता में सामने आयी एएमयू स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारियों ने मांग की कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाये तथा न्यायिक जांच भी करायी जाये। अपना सुर बदलते हुए एएमयू स्टूडेंट यूनियन ने जिन्ना के जिन्न को पुनः बोतल में बंद करने का प्रयास किया और कहा कि हमें जिन्ना की तस्वीर विवाद से कोई लेना देना नहीं है। यह मामला केन्द्र सरकार को देखना होगा। और अगर हिम्मत है तो केन्द्र सरकार विश्वविद्यालय को जिन्ना तस्वीर मामले में नोटिस देकर दिखाये।

अमुवि छात्रसंघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी ने कहा कि आज शाम 6 बजे अमुवि के बाबे सैयद गेट से डीएम आवास तक एक मानव श्रंखना बनायेगे और शांतिपूर्ण ढंग से उत्पीड़न के खिलाफ गांधीवादी तरीका अपनाते हुए प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर छात्र संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।  

(रिपोर्ट – पंकज शर्मा ,अलीगढ )

 

Comments (0)
Add Comment