उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है, फिर चाहे काम का प्रेसर हो या फिर वजह कोई और. मामला अमरोह जिले का यहां गजरौला थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां तैनात यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल (constable) ने महिला सिपाही को गोली मार दी.
इतना ही नहीं महिला पुलिसकर्मी को गोली मारने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर लहूलुहान कर लिया.
ये भी पढ़ें..सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, जानें वजह…
वहीं इलाज के दौरान महिला सिपाही मेघा की मौत हो गई. जबकि घायल सिपाही को इलाज के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी ने आरोपी सिपाही को किया निलंबित
उधर घटना सामने आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. जिसके बाद एसपी सुनीति ने बड़ी कार्यवाई करते हुए आरोपी मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है.
इसके अलावा एसपी के निर्देश पर आरोपी सिपाही के खिलाफ हत्या की मुकदमा दर्ज किया गया है. उधर, आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच के साथ ही बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू हो गई है.
दोनो में चल रहा था प्रेम-प्रसंग
मिली जानकारी के मुताबकि डायल 112 में तैनात सिपाही (constable) मनोज कुमार का महिला सिपाही मेघा के साथ पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
दोनों पुलिसकर्मी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ड्यूटी करते थे. दोनों अवंतिका नगर के किराये के एक मकान में साथ रहते थे. रविवार को दोनों के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी. कहासुनी के बाद सिपाही मनोज ने युवती को गोली मार दी.
बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही मनोज अपनी साथी महिला पुलिसकर्मी मेघा से शादी करने का दबाव डाल रहा था. जबकि मेघा के शादी से इनकार कर दिया था.
2018 बैच के सिपाही हैं दोनों पुलिसकर्मी
पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया किदोनों पुलिसकर्मी किराये के एक ही मकान में साथ रहते हैं. दोनों 2018 बैच के सिपाही हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सिपाही मनोज कुमार ने पहले महिला सिपाही (constable) को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी की कोशिश की. फिलहाल, दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जहां महिला सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गयी है.
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)