अमरोहा — यूपी के अमरोहा में रविवार देर शाम हुई पुलिस मुठभड़ में एक सिपाही की होगी लगने मौत हो गई.घटना बछरायूं थाना क्षेत्र की है
जहां पुलिस की टीम गांव इंद्रपुर में हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करने गई थी.इस दौरान हिस्ट्रीशीटर शिव अवतार यादव ने सिपाही हर्ष चौधरी को गोली मार दी. गोली लगने से सिपाही बुरी तरह से घायल हो गया.
वहीं पुलिस की जबाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर शिव अवतार भी पुलिस की शिकार हो गया. पुलिस ने दोनों को हायर सेंटर मुरादाबाद जनपद के टीएमयू में भर्ती कराया. जहां इलाज के बदमाश की मौत हो गई.जबकि हिस्ट्रीशीटर की गोली से 2016 बैच के सिपाही हर्ष चौधरी शहीद हो गए.उधर इस घाटना से बाद पूरे महकमें में खलबली मच गई. सिपाही की मौत की खबर मिलते ही विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है.
वहीं सीएम योगी ने भी मुठभेड़ में पुलिस कांस्टेबल हर्ष चौधरी की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शहीद पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि शहीद कांस्टेबल की पत्नी को 40 लाख रुपये तथा चौधरी के माता पिता को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की. इसके अलावा शहीद चौधरी की पत्नी को असाधारण पेंशन तथा परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की भी बात कही है.
बता दें कि सिपाही हर्ष चौधरी की गोली मारकर हत्या करने वाला हिस्ट्रीशीटर शिवअवतार पर लूट, हत्या, जानलेवा हमला और चोरी डकैती के 20 से अधिक मामले दर्ज है. वर्तमान में शिवअवतार यादव और गांव के ही रमेश सैनी हिस्ट्रीशीट खुली हुई थी. लिहाजा पुलिस रविवार की शाम गांव सत्यापन करने के लिए गई थी. जहां पुलिस पर हमला कर दिया गया. इसके बाद पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. जिसमें हिस्ट्रीशीटर रामअवतार भी घायल हो गया.बता दें कि शहीद सिपाही हाथरस के कस्बा श्यामनगर का निवासी था.