नई दिल्ली– अमृता प्रीतम की मशहूर किताब ‘पिंजर’ पर बना सीरियल 26 जनवरी को 69वें गणतंत्र दिवस से पहले वाली शाम पाकिस्तान में लॉन्च होगा। यह सीरियल पाकिस्तान के फेमस एक्टर अदनान सिद्दीकी बना रहे हैं। सिद्दीकी ने इस किताब पर सीरियल बनाने के राइट लिए थे और अब 25 जनवरी को ये पाकिस्तान में रात 8 बजे प्रीमियर होगा।
इस उपन्यास को अमृता ने साल 1950 में लिखा था। अदनान सिद्दीकी ने बताया कि इस सीरियल क नाम ‘घुघी’ रखा गया है। इसमें मुख्य किरदार ‘पूरो’ का किरदार अमर खान निभाएंगे, वहीं ‘राशिद’ के किरदार में खुद सिद्दीकी होंगे। इस सीरियल का प्रीमियर भारत के गणतंत्र दिवस के ठीक पहले होने पर सिद्दीकी ने कहा कि अगर मकसद अच्छा हो तो अच्छी चीजें हो जाती हैं।
‘पिंजर’ उपन्यास की शुरुआत बंटवारे से पहले के भारत से होती है। पुरो नाम की एक हिंदू महिला की शादी एक डॉक्टर से हो जाती है लेकिन फिर एक मुसलमान आदमी उसे अगवा कर लेता है। इसके बाद बंटवारे के बाद वो खुद को एकदम अलग देश में पाती है। इस किताब पर मनोज बाजपेयी-उर्मिला मातोंडकर अभिनीत फिल्म भी बन चुकी है ; जिसे नेशनल अवॉर्ड मिला था।