लखनऊः अमोनिया गैस के रिसाव से कई लोग बेहोश, खाली कराए जा रहे अपार्टमेंट

लखनऊ–राजधानी से एक बड़ी खबर संज्ञान में आ रही है। आबादी के अंदर बनी मिल में अमोनिया गैस का सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया। इस दौरान कई लोग बेहोश भी हो गए। 

बाजार खाला थाना अंतर्गत हैदरगंज चौराहे पर स्थित हरियाणा ऑयल मिल में अमोनिया गैस का सिलेंडर फट गया। जिससे इलाके में अमोनिया गैस तेजी से फैल गई और चपेट में आने से काफी लोग बेहोश भी हो गए। बता दें कि यह मिल आबादी के अंदर बनी है और इस मिल में हर साल कोई न कोई अप्रिय घटना होती है । जिसके कारण इलाकाई लोगों को ही परेशान होना पड़ता है। लखनऊ के बाजारखाला थाने के अंतर्गत बनी यह मिल इलाकाई लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है ।

हालांकि गैस फैलने के बाद एहतियात के तौर पर आसपास के सभी अपार्टमेंट खाली करा दिए गए हैं। लेकिन आबादी के अंदर ऐसी फैक्ट्री का होना प्रशासन पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। अगर जल्द ही इस पर कोई ठोंस और बड़ा कदम नहीं उठाया गया तो कई परिवार तबाह हो सकते हैं और कई जानें भी जा सकती हैं ।

Comments (0)
Add Comment