सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जितने शांत स्वभाव के हैं उतनी ही गुस्से वाली हैं उनकी पत्नी जया बच्चन. अक्सर जया बच्चन को मीडिया के सामने भड़कते हुए देखी जाती है.
मगर बिग-बी अपने शालीन व्यवहार के लिए जानते जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा घटना के बारे बताने जा रहे है जब एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन अपना आपा खो बैठे थे और उसका गुस्सा उन्होंने अपनी पत्नी जया बच्चन पर निकाला था.
ये भी पढ़ें..होटल में प्रेमी संग रंगरेलियां मनाती मिली पत्नी, पति ने चप्पलों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल…
जब पत्रकार ने रेखा पर किया था सवाल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बात है 1992 की. जब अमिताभ अपने 50वें जन्मदिन पर पत्नी जया के साथ अपने घर प्रतीक्षा पर एक पत्रकार को इंटरव्यू दे रहे थे. उसी इंटरव्यू में पत्रकार ने बिग बी से उनकी निजी जिंदगी से संबंधित कुछ सवाल किए.
पत्रकार ने अमिताभ (Amitabh Bachchan) से पूछा, शादी के बाद क्या आपका दूसरी महिला से अफेयर है? ऐसा कहा जाता है कि परवीन बॉबी के साथ आपका अफेयर है. इस बात में कितनी सच्चाई है? क्या अभिनेत्री रेखा के साथ आपका अफेयर है?
अमिताभ ने कहा मेरा किसी से अफेयर नहीं
पत्रकार के इन सवालों के जवाब में अमिताभ (Amitabh Bachchan) बोले कि उनका किसी से अफेयर नहीं है. ना तो रेखा के साथ और ना परवीन के साथ. इन खबरों में किसी तरह की सच्चाई नहीं है लेकिन वो मैगजींस में छपने से नहीं रोक सकते. किसी तरह अमिताभ ने सवालों का सामना किया और इंटरव्यू खत्म हुआ. लेकिन इसी दौरान ऐसा कुछ हुआ जिससे साफ हो गया कि अमिताभ बच्चन गुस्से से भरे हुए हैं.
जया बच्चन पर निकाला गुस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंटरव्यू के बाद जैसे ही डाइनिंग टेबल पर खाना आया. तब जया ने अमिताभ से पूछा कि क्या वह चावल लेंगे? इस पर अमिताभ बोले आप जानती हैं कि मैं चावल नहीं खाता तो आप क्यों पूछ रही हैं? तो जया बोलीं- अभी रोटियों में समय हैं इसलिए मैं आपको चावल ऑफर कर रही थी. मैं देखकर आती हूं रोटियों का क्या हुआ तब तक आप थोड़े चावल खा लीजिए.
जया का इतना कहना था और अमिताभ ने गुस्से में कहा कि, ‘बस करो, मुझे राइस नहीं खाना और मैं रोटियों का इंतज़ार करूंगा, क्या आपको ये बात समझ नहीं आती? मैं जो कह रहा हूं आप वो बात सुन क्यों नहीं रही हैं’? अमिताभ के इस व्यवहार से इतना तो समझ आ गया कि वह गुस्से में हैं और पति का गुस्सा देखकर जया वहां से चुपचाप चली गईं.
ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)