नई दिल्ली–लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने ‘अबकी बार 300 पार’ का लक्ष्य साकार कर लिया। प्रचंड बहुमत के साथ देश की जनता ने 17वीं लोकसभा के लिए देश की बागडोर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंप दी। बीजेपी कार्यकर्ता जश्न के माहौल में हैं।
मोदी कैबिनेट में इस बार कई नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है, वहीं कुछ पुराने चेहरों को आराम दिया जा सकता है। इसी के साथ पार्टी के नए अध्यक्ष का नाम भी जल्द ही तय किया जा सकता है। खबर है कि लोकसभा में पहली बार पहुंचने वाले शाह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCS) में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि सीसीएस में पीएम के अलावा रक्षा, गृह, विदेश और वित्त विभाग के चार शीर्ष मंत्री शामिल होते हैं। यानी शाह इनमें से कोई एक मंत्री बन सकते हैं। लेकिन जिन बातों पर चर्चा है उनमें गृह मंत्रालय मुख्य हैं। ऐसा हुआ तो फिर राजनाथ सिंह का मंत्रालय बदल जाएगा।
अमित शाह को अगर गृह मंत्री बनाया जाता है तो पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी खाली होगी। ऐसे में भाजपा का अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर भी सियासी चर्चा जोरों पर है। भाजपा की शानदार जीत के बाद भाजपा मुख्यालय में जीत के जश्न के दौरान पीएम मोदी और शाह के साथ राजनाथ सिंह तो थे ही, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी मंच साझा करते दिखे थे। ऐसे में एक चर्चा जेपी नड्डा को यह अहम जिम्मेदारी दिए जाने की भी है। वहीं पार्टी की कमान सौंपे जाने को लेकर दूसरी चर्चा नितिन गडकरी के नाम की भी है।