अमेठी- पति ने शराब में उड़ाए 700 रुपये, नाराज पत्नी ने पीट-पीटकर मार डाला

अमेठी– जिले में जायस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पत्नी ने पति को महज 700 रुपये के लिए इमाम दस्ते से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया। वारदात के समय मौके पर मौजूद बेटे को भी कुछ न बताने की धमकी दी। लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार रात कुएं से शव को बरामद कर लिया।

युवक के भाई मनोज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मामला अमेठी जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र के अबदूमऊ गांव का है। जानकारी के मुताबकि शादी के बाद से ही दोनों की बीच आए दिन झगड़ा होता था, और महिला 20 दिन पहले ही काफी मान-मनौव्वल के बाद ससुराल लौटी थी।

नसीराबाद थाना क्षेत्र के तारापुर निवासी सुनीता की शादी जायस के अबदूमऊ निवासी मुकेश (40) के साथ हुई थी। दोनों में काफी सालों से अनबन चल रही थी।  करीब 20 दिन पहले ही सुनीता ससुराल आई थी। बताते हैं कि बुधवार रात सात सौ रुपये न मिलने से गुस्साई सुनीता ने पति को लोहे के इमाम दस्ते पीट-पीटकर मार डाला।

इसके बाद शव को छुपाने के लिए घर के बाहर कुएं में फेंक दिया। बेटे अंशू (13) ने मां के इस कारनामे को अपनी आंखों से देख लिया तो सुनीता ने उसे भी जान से मार देने की धमकी दी, जिससे बेटे ने मुंह नहीं खोला। 

इधर, 27 सितंबर को दिनभर मुकेश नजर नहीं आया तो पड़ोसियों ने अनहोनी की आशंका पर दिल्ली में रहने वाले उसके भाई मनोज को खबर दे दी।  मनोज से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की तो मामला खुल गया। इसके बाद पुलिस ने कुएं से शव को बरामद कर लिया। पुलिस की सख्ती के आगे सुनीता ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। 

पुलिस की मानें तो बड़े बेटे अंशू के मुताबिक पापा ने 16 हजार रुपये निकाले थे, जिसमें 5500 किसी को दे दिए थे। 700 रुपये की शराब पी थी।  शराब में इतना रुपया खर्च कर दिया। इसी बात को लेकर मम्मी-पापा में कहासुनी हुई। पापा ने मां को पीट दिया। इसी झगड़े में मां ने पापा को मार डाला।  एसओ रविंद्र सिंह का कहना है कि रुपये किसी बैंक से और कितने निकाले गए। इसके बारे में छानबीन की जा रही है। सुनीता अपने मायके में आशाबहू थी।

Comments (0)
Add Comment