अमेरिकन लड़की ने यूपी के इस लड़के के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से रचाई शादी

फिरोजाबाद — प्यार की ना कोई सीमा होती है ना कोई सरहद. इस कहावत को सही साबित किया है अमेरिका की एमी पेंग और उत्तर प्रदेश के शलभ शर्मा ने दोनों ने गुरुवार को हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली.

दरअसल सात समुदंर पार रहने वाली एक अमेरिकन लड़की एमी पेंग ने गुरूवार को चूडियों के शहर फिरोजाबाद के युवक से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. बता दें कि जोर्जिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर शलभ शर्मा गली बौहरान में रहने वाले और देसी बहू बन चुकी अमेरिकन गर्ल एमी पेंग को पहली मुलाकात में अपना दिल दे बैठी और दोनों का प्यार शादी में तब्दील हो गई.

बताया जाता है अमेरिकन एमी पेंग भारतीय प्रोफेसर शलभ शर्मा से इतनी प्रभावित हुई कि शादी के लिए फिरोजाबाद पहुंच गईं और वैदिक रीति-रिवाज के साथ शलभ के साथ दाम्पत्य जीवन में बंध गईं. धूमधाम से संपन्न हुए शादी समारोह में अमेरिका से आए कई मेहमानों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा तमाम रिश्तेदार और मित्र भी इस शादी के गवाह बने.

Comments (0)
Add Comment