ग्लोबल यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में AMU के गणित विभाग का विश्व मे 129वां स्थान

अलीगढ़  — अमेरिका की यूएस न्यूज एजूकेशन बेस्ट ग्लोबल यूनीवर्सिटीज़ रैकिंग ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गणित विभाग को विश्व में 129वां स्थान प्रदान किया है।इसके अलावा यूएस न्यूज एजूकेशन ने एएमयू के बायोलोजी व बायोकैमिस्ट्री विभाग को विश्व में 305 वां स्थान तथा फिजिक्स विभाग को 460 वां स्थान प्रदान किया है।

एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने कहा है कि अमेरिकी न्यूज एजूकेशन द्वारा एएमयू के तीन विभागों को विश्व में शीर्ष स्थान पर शामिल होने पर उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा कि रैकिंग इस बात का प्रमाण है कि इस विश्वविद्यालय की गणना न केवल प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में होती है और देश व दुनिया के छात्र इसमें प्रवेश के लिए भी आकर्षित हो रहे हैं।

गणित विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम मुरसलीन ने गणित विभाग को विश्व में 129वां स्थान मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि एएमयू के गणित विभाग की गणना आरंभ से ही विश्व के प्रतिष्ठित विभागों में रही है और इस विभाग ने राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के गणितज्ञों को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि एएमयू का गणित विभाग देश का एक मात्र विभाग है जिसे यह रैंक प्रदान की गई है। उन्होंने कहा है कि गणित विभाग वर्ष 2015 से अपनी विश्व रैकिंग कायम रखे हुए है।

(रिपोर्ट-पंकज शर्मा,अलीगढ़)

Comments (0)
Add Comment