जालौन–उत्तर प्रदेश के जीवनदायी स्वास्थ्य विभाग यानी 108 व 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने जनवरी से अब तक सैलरी न मिलने और सुरक्षा के लिए उपकरण न मिलने की मांग पूरी न होने पर आज जालौन में कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर हड़ताल शुरू करते हुये अपनी गाड़ियों को खड़े कर दिया है।
यह भी पढ़ें-Lockdown: नवरात्री में कन्या पूजन व भोजन कराना संभव नहीं, अपनाएं ये विकल्प?
जिसे स्वास्थ्य सेवाओं पर खासा असर देखने को मिलेगा। जालौन में 102 और 108 की इमरजेंसी एंबुलेंस सर्विस प्राइवेट कंपनी ‘जीवीके’ यूपी सरकार के अंतर्गत कॉन्ट्रैक्ट पर है। जालौन में लगभग 100 से अधिक कर्मचारी हैं, जिसमें एंबुलेंस ड्राइवर, आपातकालीन तकनीशियन आते हैं। ये सभी कर्मचारी निजी कंपनी यानी जीवीके के साथ अनुबंध पर हैं।लेकिन 2 माह से वेतन न मिलने और 8 माह से पीएफ न कटने से सभी नाराज है।
इसीलिये सभी कर्मचारियों ने अपनी एम्बुलेंस मेडिकल कॉलेज के गेट पर खड़ा कर दिया और हड़ताल शुरू कर दी। कर्मचारियों की मांग है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी में कार्य करने पamर हमारी मांगों को पूरा किया जाये। कर्मचारियों का कहना है कि सेवा प्रदाता इस सभी मांगों की पूर्ति नहीं की जाती है तो कार्य नहीं किया जायेगा और सभी हड़ताल पर रहेगे।
(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन)