एटा–एटा जनपद में एक एम्बुलेंस चालक को नींद की झपकी लगने से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। अनियंत्रित एम्बुलेंस गाड़ी पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें सवार एक गर्भवती महिला उसके 2 परिजन सहित एम्बुलेंस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला को एम्बुलेंस बापस ले जा रही तभी एम्बूलेंस के चालक को नींद की झपकी आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे एम्बुलेंस चालक सहित उसमें सवार गर्भवती महिला और उसके 2 परिजन सहित 4 लोग गंभीर घायल हो गए है,जिनका उपचार चल रहा है। वही दुर्घटना इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराई एम्बूलेंस चकनाचूर हो गई है। वही एम्बूलेंस में सवार ई एम टी सुनीत कुमार शुक्ला समेत गर्भवती महिला और उसके दो परिजन भी घायल हो गए है। वही दुर्घटना में एम्बूलेंस का स्टाफ सुनीत बुरी तरह घायल हो गया। ये पूरी घटना थाना नया गांव थाने के समीप की है, वही अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गर्भवती महिला को घर ले जा रही थी एम्बूलेंस दुर्घटनाग्रस्त एम्बूलेंस में फंसे स्टाफ को राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया।
चिकित्सकों ने एम्बुलेंस चालक की हालात नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर सैफई रेफर कर दिया है और अन्य तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार देकर उनको घर भेज दिया गया है। वही अभी भी एम्बूलेंस ई एम टी की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका उपचार चल रहा है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)