अम्बेडकरनगर में पुलिस ने देर शाम हुई मुठभेड़ में डबल मर्डर के दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश और एक सिपाही के पैर में गोली लग गयी दोनो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें..विधवा महिला के साथ हैवानियत हदें पार, गैंगरेप के बाद दरिंदों ने प्राइवेट पार्ट में डाला गिलास….
गिरफ्तार दोनो आरोपियों पर 50 – 50 हजार का इनाम घोषित था… आरोपियों के पास से तमंचा ,कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई है.
चार दिसंबर को हुई थी हत्या…
दरअसल 4 जनवरी को राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मल्लूपुर मजगवा में प्रधानी चुनाव को लेकर प्रधान पति अनिल मिश्र और उनके भाई सुरेंद्र मिश्र को घेर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद से अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी. एसपी ने बताया देर शाम मुखविर की सूचना पर घेरा बंदी की गई तो आरोपियों के द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गयी.
जबाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, एक सिपाही भी घायल हुआ है . दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हत्या में शामिल 4 मुख्य आरोपी अभी भी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगीं हुई है.
ये भी पढ़ें..खुशखबरीः पुलिस कांस्टेबल के 7000 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की तारीख़…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)