अंबेडकरनगरः दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडें, देखें.

अंबेडकरनगर जिले में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे (Sticks) चले। मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें..जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

दरअसल मामला जिले के आलापुर थाना क्षेत्र के आमा दरवेशपुर गांव का है‌। बताया जाता है कि गांव निवासी विक्रमादित्य तथा रामकोमल के मध्य लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। गुरुवार को विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ (Sticks) गए। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां उनका इलाज संपन्न हुआ।

मामले में विक्रमादित्य की तहरीर पर रामकोमल,श्यामसुंदर,अजय, दिलीप एवं आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने बलवा मारपीट सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष के रामकोमल की तहरीर पर विक्रमादित्य,आत्माराम,सुभाष ध्रुव एवं तीन अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)

ambedkarnagarSticks
Comments (0)
Add Comment