अम्बेडकरनगर में विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस (police ) कर्मियों पर पत्थरबाजी करते हुए काफी दूर तक खदेड़ा. बाद में पुलिस कर्मियों ने भी लाठी भांजी. मौके पर पहुँचे डीएम और एसपी ने स्थिति को नियंत्रण में किया.
ये भी पढ़ें..शिक्षिका से रेप का प्रयास, विरोध करने पर माँ-बहन को भी दी तालिबानी सजा
बता दें कि अम्बेडकरनगर के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में बीते 10 जून को बर्थडे पार्टी में गयी एक नाबालिक बालिका के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी. पीड़िता की हालत नाजुक बनीं हुयी है और मेडिकल कालेज सद्दरपुर में इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस (police ) ने एक युवक और एक महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था.
परिजनों का आरोप रेप नही गैंगरेप हुआ था
परिजनों व ग्रामीणों का आरोप था कि बालिका के साथ रेप नही गैंगरेप हुआ है और इसमे आधा दर्जन अन्य युवक भी शामिल है. लेकिन पुलिस (police ) इन आरोपियों को बचा रही है.पुलिस द्वारा परिजनों से तहरीर बदलवा कर सिर्फ एक युवक व एक युवती के विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस पर पथराव, लाठी चार्ज
इसी बात को लेकर आज बड़ी संख्या में ग्रामीण आलापुर एसडीएम को ज्ञापन देने पहुँचे थे. इसी दौरान वहाँ हंगामा शुरू हो गया जिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को दौड़ा लिया और पत्थरबाजी करने लगे. पुलिस कर्मी अपनी जान बचाकर भागे. इसमे दो पुलिस कर्मियों को मामूली चोट भी आई है. घण्टो वहां हंगामा चलता रहा.
कई थानों की फोर्स तैनात…
सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ डीएम एसपी भी पहुँचे और मामले को संभाला. एसपी ने कहा कि उपद्रवियों की पहचान कर ली गयी है उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. ग्रामीणों द्वारा अपनी बात रखने का जो तरीका अपनाया गया वो गलत है.तहरीर बदलने की बात पर एसपी ने कहा ऐसी कोई शिकायत मुझ तक नही पहुँची है.
ये भी पढ़ें..पाक ने नियंत्रण रेखा के पास चौकियों, गांवों को बनाया निशाना
(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)