रामपुर — उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पहुंचे राज्यसभा सांसद व दिग्गज नेता अमर सिंह की प्रेस कांफ्रेंस में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे पर जमकर मेज और कुर्सियां फेंकी । जिसके चलते अमर सिंह को मौके से निकलना पड़ा।
दरअसल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमर सिंह ने आजम खान को खां साहब कहकर संबोधित किया। जिससे वहां मौजूद आजम के समर्थक को रास नहीं आया और उसने आपत्ति जताई। इसके बाद अमर सिंह के समर्थक और उस शख्स के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते प्रेस कांफ्रेंस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कुछ लोगों ने मेज और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। हालांकि बवाल बढ़ता देख अमर सिंह वहां से चले गए।
गौरतलब है कि अमर सिंह ने आजम खान द्वारा दिए बयान को लेकर मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सपा नेता पर निशाना साथा था। इसके अलावा अमर सिंह ने बुधवार को राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें आजम खान द्वारा दिए गए विवादित बयान की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आजम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की भी मांग की। इसी को आज अमर सिंह रामपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे थे।