न्यूज डेस्क — अमेरिका के फ्लोरिडा में एक स्कूल में फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में 17 बच्चों की जान चली गई है। ये स्कूल फ्लोरिडा के पार्कलैंड इलाके में है। पुलिस के मुताबिक फायरिंग करने वाले का नाम निकोलस क्रूज है जो इसी स्कूल का छात्र रह चुका है।
19 साल के आरोपी छात्र निकोलस क्रूज को ब्रोवार्ड कंट्री स्कूल से निकाला दिया गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले स्कूल का फायर अलार्म बजाया। फायर अलार्म बजते ही स्कूल में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद आरोपी ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र ने गुस्से में आकर ये फायरिंग की है। कुछ दिन पहले ही उसकी गलत आदतों और गलत व्यवहार के कारण उसे स्कूल से निकाल दिया गया था। आरोपी पूर्व छात्र स्कूल की हर चीज से पूरी तरह वाकिफ था।इस हमले को अंजाम देने के लिए पहले उसने फायर अलार्म बजाया। इसके बाद जब स्कूल में अफरा-तफरी मच गई तो उसने फायरिंग शुरु कर दी। इस फायरिंग में 17 मासूम बच्चों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पूर्व छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी छात्र…
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता लिंडसे वाल्टर्स ने बताया कि राष्ट्रपति को फ्लोरिडा के स्कूल में हुई गोलीबारी की जानकारी दे दी गई है। फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने बताया कि उन्होंने गोलीबारी को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत भी की है, वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने इस घटना पर ट्विटर पर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी है।