Allu Arjun Jailed: ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन को जेल हो गई है। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग में भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में की गई। गिरफ्तारी के बाद एक्टर को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एक्टर के लिए यह बड़ा झटका है। इससे उनके फैंस भी सदमे में हैं।
Allu Arjun Jailed: शुक्रवार हुई थी गिरफ्तारी
इससे पहले शुक्रवार 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस ने उनके घर से हिरासत में लिया था। चिक्कड़पल्ली थाने में अल्लू अर्जुन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहां से उन्हें पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली थाने लाया गया और फिर कोर्ट में पेश किया गया।
पूछताछ के बाद अल्लू अर्जुन का बयान दर्ज किया गया। इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया और फिर कोर्ट में पेश किया गया। यहां एक्टर को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
Allu Arjun Jailed: अल्लू अर्जुन पर क्या लगे आरोप
अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में बिना किसी को बताए पहुंच गए थे। इस वजह से वहां भगदड़ मच गई। भारी भीड़ ने थिएटर में घुसने की कोशिश की। इसमें 39 साल की महिला रेवती और उसका बेटा दब गए। दम घुटने से दोनों बेहोश हो गए। पुलिस जब रेवती और उसके बेटे को अस्पताल लेकर गई तो डॉक्टरों ने रेवती को मृत घोषित कर दिया। बेटे की हालत गंभीर बताई गई।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)