एटा–आज एटा में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गठबन्धन की जनसभा को जीजीआईसी मैदान में पहुचने के बाद मंच पर आते ही गठबंधन के प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह यादव मंच पर जनता से वोट की अपील करते हुए फफक-फफक कर रो पड़े ।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा के गठबंधन के प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह यादव के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि गठबंधन के पास जितना वोट है उतना किसी के पास वोट नही है। अगर हो तो बताये, महागठबंधन चौकी दार की चौकी भी छीन ले जाएगे। वही शिक्षा मित्रों से हम कहना चाहते है कि ये लोग पिछले चुनाव में भटक गए थे। फिर से उनका स्वागत है । इन बीजेपी के लोगो ने शिक्षा मित्रों और जनता को गुमराह किया था। अब जनता इसका जवाब देगी। आज कोई चोकीदार नही बनना चाहता है। आज का युवा नौकरी चाहता है । ये गठबंधन देश को बदलने का काम करेगा, भाजपा भी जाएगी चौकीदारी भी जाएगी। पकोड़े वाले व्यान को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी के लोग पकोड़ा बनाने की बात कर रहे है। डायल 100 को हमने अमेरिका की कॉपी करके लाये थे।
कुम्भ पर भी तंज कसते हुए कहा कि बाबा कहते थे कुंभ आयो, लेकिन जब खुद के नहाने की बात आई तो रेनकोट पहन कर नहाये। विकास के नाम पर भाजपा का ढोल शौचालय से शुरु होता है शौचालय पर ही खत्म हो जाता है। शौंचालय के नाम पर देश का कितना पैसा निकल गया, लेकिन शौचालय भी नही बन सके। कांग्रेस ने एक गड्ढे का तो भाजपा ने 2 गड्डों के शौचालय बनाये। वही कहा कि हमारी सरकार बनने पर लोहिया आवास योजना चलाएंगे और बिजली,पानी,सोलर फ्री में देंगे लोहिया आवास योजना फिर से शुरू करेंगें।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)