बागपत– बागपत में मौलाना की जय श्री राम का नारा ना लगाने पर पिटाई के मामले में नया मोड़ आ गया, जहाँ पुलिस की जांच में सामने आया को मौलाना ने गलत आरोप लगाया है और मौलाना की ना दाढ़ी नोची गई और ना ही जय श्री राम का नारा लगवाने की बात कही गई।
साथ ही मौलाना पर ब्यान बदलने की बात कही जा रही है। बागपत जिले के रमाला क्षेत्र सीओ अनुज चौधरी का इस मामले पर ब्यान सामने आया है। सीओ अनुज चौधरी का कहना है कि जब मौलाना की पिटाई हुई तो इसकी सूचना मौलाना द्वारा मुजफ्फरनगर के पुलिसाधिकरियो को दी गई जिसमें मौलाना ने कहा था कि 10 से ज्यादा लोगो ने ये उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की गई है। जिसके बाद सीओ बुढ़ाना ने मामला बागपत का बताकर उन्हें बागपत भेज दिया जिसमें थाना दौघट पुलिस के सामने मौलाना ने बयान बदल दिए और कहा कि उसके साथ जय श्री राम का नारा न लगाने पर पिटाई की गई है जिसका मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ के मुताबिक पहले मौलाना ने छेड़छाड़ की बात कहकर पिटाई की बात कही थी।
यह भी पढ़ेंः जय श्री राम न बोलने पर मौलाना को जमकर पीटा, दाढ़ी काटने की दी धमकी
हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था और जाँच में मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र नगवा गाँव के युवको के पिटाई में शामिल होने बात सामने आई है जिसके आधार पर पुलिस युवकों चिन्हित करने की कार्यवाही कर वही है।
(रिपोर्ट-मनुदेव उपाध्याय, बागपत)