इलाहाबाद हाईकोर्ट तीन दिन के लिए हुआ बंद

अतिआवश्यक मामलो की होगी सुनवाई

 

कोरोना वायरस प्रकोप को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट 17से 19अगस्त तक बंद रहेगा।शारीरिक रूप से मुकदमो का दाखिला भी नही होगा।

यह भी पढ़ें –रॉबर्ट ट्रंप का निधन, गंभीर बीमारी से थे ग्रस्त..

इस दौरान केवल अतिआवश्यक मामलो की ही सुनवाई होगी।इलाहाबाद में मुख्य न्यायाधीश व लखनऊ पीठ में वरिष्ठ न्यायमूर्ति अतिआवश्यक मामलो की सुनवाई करेगे।

यह फैसला मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एवं अवध बार एसोसिएशन के अनुरोध पर प्रशासनिक समिति की सर्वसम्मति से लिया है।इस आशय की अधिसूचना जारी करते हुए पूर्व में 16अगस्त को ही जारी आदेश को संशोधित कर दिया गया है।
इसकी जानकारी निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

Allahabadclosedcourthighremain३ days
Comments (0)
Add Comment