इलाहाबाद — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगमनगरी इलाहाबाद में अर्धकुंभ से पहले हर तैयारी पर बारीक नजर रखे हुए हैं। इसी कड़ी में शनिवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के बाद इलाहाबाद पहुंचे जहां..
उन्होंने अर्धकुंभ को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया।इस दौरान सीएम योगी ने चिलचिलाती धूप में भी हर उस स्थान पर गए जहां पर निर्माण कार्य चल रहा है।
बता दें कि सीएम योगी इलाहाबाद के दो दिवसीय दौरे पर है जहां आज पहले हाईकोर्ट के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर की कार्य की प्रगति को परखा।उसके बाद भरी दोपहर में भी उन्होंने फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य को हर तरफ से निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अफसरों को वाराणसी की घटना का हवाला देते हुए सुरक्षा के हर मानक का ध्यान रखने का आदेश दिया। इसके बाद वह संगम के पास बांध पर गए। सीएम योगी ने वहां पर दारागंज बक्शी बांध पर चल रहे अर्धकुंभ के विकास कार्यों को भी देखा। अपने निरीक्षण के दौरान सीएम ने हर विकास कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया।इसके साथ ही उन्होंने अफसरों को समय से गुणवत्ता के साथ काम पूरा कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद रहे।
इसके अलावा सीएम योगी ने मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मठ बाघम्बरी गद्दी में अखाड़ा परिषद की बैठक में शामिल हुए.जहां कुंभ मेले में होने वाले शाही स्नान की तिथियों की घोषणा करेंगे। इससे पहले आज इलाहाबाद आगमन पर मुख्यमंत्री को पुलिस लाइन गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।