‘PM मोदी की सुनामी में सब बह गए’: सलमान खुर्शीद

फर्रुखाबाद– लोकसभा चुनाव हारने के बाद जिलों में पहली बार आए सलमान खुर्शीद कार्यकर्ताओं के साथ धन्यवाद बैठ कर रहे हैं और फर्रुखाबाद लोकसभा से चुनाव हारने की समीक्षा भी कर रहे हैं। 

इस दौरान वो मीडिया से मुखातिब भी हुए और उन्होंने हार के कारण भी गिनाए। साथ ही साथ तीन तलाक और सबरीमाला मंदिर पर भी बड़े-बड़े बयान दिए हैं।

लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा कि मैंने सबसे पहले यह बात स्पष्ट कर दी थी सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक समाप्त कर दी है इस समय यह कहा जा सकता है कि विश्व में तीन तलाक कहीं पर है ही नहीं हमारे हिंदुस्तान में भी तीन तलाक कहीं पर नहीं है। केरल के सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला है सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अगर कोई पलट ना चाहता है तो वह पलट दे अभी उसका संविधान पीठ का फैसला है और संविधान पीठ के फैसले को यह पलटना चाहते हैं तो यह इस फैसले को पलट दें लेकिन लेकिन सुप्रीम का जो फैसला है मैं सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करता हूं तो मैं भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान नहीं करूंगा तो कौन करेगा।

पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कोई खींचतान नहीं चल रही है। उनको रोकने की कोशिश की जा रही है। राहुल गांधी के अमेठी से हार के कारणों पर उन्होंने कहा कि कुछ कारण ऐसे हो सकते हैं जिस पर गोपनीय चर्चाएं सब पार्टियों में हो रही है ।

लोकसभा में राहुल गांधी के मोबाइल देखें ने पर उन्होंने कहा कि हो सकता हो आप कोई संदेश भेज रहे हो कोई कभी कभी आपके पास फोन होता है। उसमें कोई मैसेज आ जाता है उसको देख लेते हैं और अगर उस समय देखते दिख जाएं तो कहेंगे क्यों देख रहे हैं। विपक्षी नेता पहले अपने मुंह से कहे हमने अपने मोबाइल पर संसद में कभी कुछ नहीं देखा मोबाइल बाहर छोड़कर आए उसके बाद सवाल उठाएं।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Comments (0)
Add Comment