फर्रुखाबाद–ऑल इण्डिया उलेमा मशाइख बोर्ड के कार्यकारी सदस्य एवं उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ के प्रदेशाध्यक्ष शाह अम्मार अहमद अहमदी उर्फ नय्यर मियां ने वार्ता करते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने तीन तलाक के कानून को थोपा है।
सभी धर्मों का पर्सनल लॉ है तो हमारा क्यो नही हो सकता इसलिए हम लोग तीन तलाक के कानून को नही मानते है ।इस मामले में अदालत का रास्ता खुला हुआ है । उ0प्र0 कें फैजाबाद जिले से आये नय्यर मियां फर्रुखाबाद जिले में शहर फतेहगढ लोको रोड स्थित दरगाह हजरत मखदमू शैय्यद शाहबुददीन औलिया आंलैहि रहमा के 3 दिवसीय 299वें वार्षिक उर्स में दरगाह पर नवाज अदायेगी के बाद पत्रकारों सें बातचीत कर रहे थें। नय्यर मियां ने वार्ता के दौरान बताया कि सूफियाना अंदाज हर धर्म के लोगो को पसन्द आता है।सूफी संतों की इस प्रकार से हर जिले में है जहां पर हिन्दू मुसलमान सिख ईसाई सभी लोग आते है एक सवाल पर उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद के फैसले के सवाल पर कहा कि कोर्ट का फैसला हमे मान्य है।क्योंकि मस्जिद का मालिक मुल्तवी नही होता है वह तो खुदा की इबादतगाह है उसका मालिक वही है।
मुल्तवी को मस्जिद य्य उसकी जमीन देने का हक नही है।जो देश मे मरदसे चल रहे है और सरकार द्वारा संचालित या मान्यता प्राप्त है उसमें सरकार दखल दे सकती है जो निजी मरदसे है उनमें सरकार का कोई दखल नही है।सूफियाना शिक्षा हर मजहब को जोड़ने का काम करती है।उन्होंने कहा कि एनआरसी लागू हो उसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है।जिस प्रकार से पत्रकारो ने उसका प्रचार किया है उससे व्यक्ति तो परेशान होने पर मजबूर हो जाएगा जबकि लोगो को एनआरसी का मतलब तक नही मालूम है।उसको मीडिया ने ही हौआ बनाकर रख दिया है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)