इराक में अपहृत किए गए सभी 39 भारतीय मारे गए !

नई दिल्ली– विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज राज्यसभा में ऐलान किया कि इराक में अपहृत 39 भारतीयों की मौत हो गई है। आज राज्यसभा में सुषमा ने कहा कि कल हमें जानकारी मिली है कि 38 लोगों के डीएनए नमूने मेल खाते हैं और 39 वें व्यक्ति के डीएनए का 70 प्रतिशत है मेल खा रहा है।

इराक में मारे गए भारतीयों के अवशेषों को वापस लाने के लिए जनरल वीके सिंह इराक जाएंगे। अवशेष ले आने वाला विमान पहले अमृतसर, फिर पटना और फिर कोलकाता जाएंगा। सुषमा ने सदन को जानकारी दी कि मृतकों के अवशेष बगदाद भेजे गए। इसके साथ ही सत्यापन के लिए रिश्तेदारों के डीएनए नमूने वहां भेजे गए, जिसमें 4 राज्यों पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के लोग शामिल है।  

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इराक के मोसुल में 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि के बाद से मृतकों के परिवार की आखिरी उम्मीद भी टूट गई। पिछले 3 साल से किसी अच्छी खबर की आस लगाए 39 परिवारों में मंगलवार को विदेश मंत्री के बयान के बाद सन्नाटा पसर गया। खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Comments (0)
Add Comment