बुआ-भतीजे की राजनीति पर अलीगढ़ का ताला लगाकर रहेंगे : अमित शाह

अलीगढ़ –यूपी के अलीगढ़ पहुंचे अमित शाह ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.वहीं ब्रज क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि महागठबंधन एक ढकोसला है, इससे डरने की जरूरत नहीं है.वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि उसे राम मंदिर को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.

दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ पहुंचे. दोनों नेता तालानगरी में डेढ़ घंटे तक बृज प्रांत के 14 जिलों से आने वाले बूथ अध्यक्षों व प्रभारियों को संबोधित किया. भाजपा ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी. अमित शाह के ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ के नारे को अपनाकर पार्टी सबसे निचले पायदान तक काम करती आई है. इसी क्रम में बूथ स्तर पर पहली बार बूथ अध्यक्ष-प्रभारी सम्मेलन आयोजित किया गया. बुधवार को तालानगरी स्थित ग्राउंड में होने वाले सम्मेलन में प्रशासनिक दृष्टि से बृजप्रांत के 14 जिलों की इकाइयां शामिल हुई.

इस दौरान सपा-बसपा गठबंध पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, “मैं बुआ-बबुआ से कहना चाहता हूं कि तुम सब एक हो जाओ और राहुल बाबा को भी एक कर लो, लेकिन भाजपा की 73 से 74 ही सीटें आने वाली हैं.”

उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में हम अपनी सीटों की संख्या 73 से 74 कर के, बुआ -भतीजे की राजनीति पर अलीगढ़ का ताला लगाकर रहेंगे.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि राहुल बाबा को ये तक नहीं पता है कि आलू जमीन के नीचे होता है या फैक्ट्री में होता है और वो किसानों की बात कर रहे हैं.

NRC को लेकर शाह ने कहा इसे को हटाने के लिए सपा-बसपा-टीएमसी-कांग्रेस सभी ने विरोध किया, क्योंकि देश की सुरक्षा इनके लिए कोई मतलब नहीं रखती है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा बनें घुसपैठियों का कांग्रेस पार्टी समर्थन समर्थन कर रही है. देश के कोने-कोने से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम मोदी सरकार करेगी.इस दौरान अमित शाह ने यूपी के योगी सरकार की भी जमकर तारीफ़ की.

Comments (0)
Add Comment