अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

अलीगढ़– अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन को 3 दिन पूर्व बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की मानसिक स्थिति संतुलन में नहीं है। पुलिस पूछताछ करके आवश्यक कार्रवाई करने की बात कर रही है।

गत 31 मार्च को अलीगढ़ से टेलीफोन द्वारा लखनऊ पुलिस कंट्रोल रूम को अज्ञात व्यक्ति ने अलीगढ़ रेलवे जंक्शन को उड़ाने की धमकी दी थी। धमकी की सूचना को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स डॉग स्क्वायड ,बम स्क्वायड टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर घंटों सभी प्लेटफार्म और ट्रेनों की सघन जांच पड़ताल की थी ,लेकिन इस दौरान पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। 2 दिन रात्रि में पुलिस को फोन द्वारा फर्जी डकैती की सूचना  मिली।

पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर धर दबोचा कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया  रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी उसी ने दी थी और पूर्व में भी वह रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दे चुका है। आरोपी की मानसिक दशा संतुलन में नहीं है आरोपी से पूछताछ कर आवश्यक कड़ी कार्रवाई की जाएग।

(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )

Comments (0)
Add Comment