अलीगढ़– जिले की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के इतिहास विभाग के अंतर्गत आने वाले पुरातत्व विभाग से कई प्राचीन कलाकृतियां गायब हो गई है। इनमे से कई कलाकृतिकयां 500 साल पुरानी है। मामला प्रकाश में आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जिसके बाद इतिहास विभाग के एचओडी ने कमेटी गठित कर जांच के आदेश दे दिए है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग के अंतर्गत पुरातत्व विभाग के संरक्षण से गायब हुई कई सौ साल पुरानी महत्वपूर्ण कलाकृतियों के गुम होने पर विभागध्यक्ष ने कहा की उनके चार्ज लेने के बाद इस डिपार्टमेंट को दिखवाया गया जिसमें बहुत कुछ गड़बड़ी एक जगह से दूसरी जगह शिफ्टिंग करने के दौरान हई थी, सामान शिफ़्ट करने के दौरान तोड़फोड़ भी हुई, कई स्टॉक रजिस्टर भी गायब हुए, जांच ऑर्डर कर दी गयी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चल पाएगा की कितना समान गया है और क्या क्या मिसिंग है।
प्राचीन समय की गुम हुईं कलाकृतियों के बारे में पूछने पर पुरातत्व विभाग के इंचार्ज ने बताया कि एक जगह से दूसरी जगह सामान शिफ़्ट करने के दौरान अतिमहत्वपूर्ण प्राचीन कलाकृतियों को या तो नष्ट कर दिया गया या उनकी देखरेख बिल्कुल भी नही की गई, यही वजह है कि कई सौ साल पुरानी कलाकृतियां गुम हो गयी हैं, और इसकी जांच विभाग द्वारा करायी जा रही है जांच पूरी होने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की विभाग का कितना नुकसान हुआ है।
(रिपोर्ट- पंकज शर्मा, अलीगढ़)