अलीगढ़ — उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 93 पर मडरक टोल प्लाजा के निकट मंगलवार शाम दो बसों की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये थे। वहीं इस दर्दनाक दुर्घटना की जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल पुलिस के वरिष्ठ ने बुधवार को बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि भारी बारिश के बीच दोनो निजी बसों की अंधाधुंध रफ्तार और ओवरटेकिंग हादसे का कारण बनी। दोनो बसों के मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसके अलावा बसों के परमिट की जांच भी की जा रही है। घटना के तकनीकी पहलू की जांच के आदेश दिये गये हैं।
बता दें कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में पांच अध्यापक भी शामिल है जो टीचर्स डे की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के बाद अलीगढ लौट रहे थे। जबकि दूसरी बस पर बाराती सवार थे जबकि। मृतकों में एक आठ माह का मासूम भी शामिल है।
मृतकों की पहचान पवन (45), अंजली (30),कामिनी उपाध्याय (25),गीता (26), मोनिका (30),साधना (29),सोमेश (40),मलखान (30),अब्दुल वाहिद (50),कार्तिक (08 माह) के तौर पर की गयी है जबकि दो की शिनाख्त नही हो सकी है।बताया जा रहा है कि हादसे में घायल 24 लोगों में 10 की हालत नाजुक बनी हुयी है। उधर इस दर्दनाक दुर्घटना पर दुख जताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनो को दो लाख रूपये और घायलों को 50 हजार रूपये देने की घोषणा की है।