इस मुस्लिम के प्रयास से यहां मुस्लिम कारीगरों द्वारा सिली पोशाकें पहन रही है मां दुर्गा…

अलीगढ़ —इस समय पूरे भारत में चैत्र नवरात्री चल रही है। इस दौरान अलीगढ में गंगा-जमुनी तहजीब के साथ-साथ हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारे की मिसाल देखने को मिल रही है ।

अलीगढ़ के मुख्य बाजार महावीर गंज में सन 1960 में नईम अहमद ने मां दुर्गा व अन्य हिंदू देवी देवताओं की पोशाक बनाने का कार्य शुरू किया था। धीरे-धीरे उनका कारोबार इतना बढ़ गया कि उन्होंने अन्य कारीगरों के साथ ही हिंदू देवी देवताओं की पोशाक बनाने के कार्य को बढ़ा दिया और यही कार्य बाद में थोक के कार्य के रूप में बदल गया । आज महरूम नईम के पुत्र आबिद अपने छोटे भाई और बच्चों के साथ मिलकर इस कार्य को खुशी-खुशी अंजाम दे रहे हैं।

आबिद ने बताया उन्होंने सन 1978 में सिविल से डिप्लोमा इंजीनियर किया था , लेकिन उसके बाद वह सर्विस करने की बजाय अपने पैतृक काम में ही लग गए ।आज वह मुस्लिम कारीगरों द्वारा मां दुर्गे सहित अन्य हिंदू देवी देवताओं की पोशाक बनाने का कार्य कर रहे हैं। उन्हें इस कार्य में पूर्ण संतुष्टि मिलने के साथ समाज का भी सहयोग मिल रहा है ।वह हर वर्ष देवी-देवताओं की पोशाकों की डिमांड व आधुनिक पोशाक बनवाने में भी काफी रुचि लेते हैं।

(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )

Comments (0)
Add Comment