लखनऊ एयरपोर्ट पर अलर्ट, विजिटर्स के प्रवेश पर लगाई रोक 

लखनऊ — भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने देश के सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया है। लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर विजिटर पास पर रोक लगा दी गई है।

एयरपोर्ट टर्मिनल के भीतर केवल यात्री ही प्रवेश करेंगे। एयरपोर्ट ने सुरक्षा भी बढ़ा दी है। जिससे यात्रियों को अब पहले की अपेक्षा और अधिक जल्दी आने की एडवाइजरी जारी की गई है। सामान्य तौर पर लखनऊ एयरपोर्ट के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल में प्रवेश के लिए विजिटर पास 15 अगस्त व 26 जनवरी मद्देनजर बंद किए जाते थे।

लेकिन इन दिनों सीमा पर तनाव को देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पिछले दो दिनों तक सीमावर्ती एयरपोर्ट पर विमानों की सेवाएं बंद कर दी गई थीं। अब एयरपोर्ट पर सुरक्षा को देखते हुए विजिटर पास की बिक्री को रोक दिया गया है। केवल यात्रियों को ही एयरपोर्ट टर्मिनल के भीतर प्रवेश की अनुमति होगी। 

Comments (0)
Add Comment