लखनऊ की अक्षिता बनीं “मिस टीन इंडिया”

लखनऊ — राजधानी लखनऊ की 13 साल की अक्षिता मिश्रा ने अपनी कल्पना को हकीकत करने की दिशा में पहली कामयाबी हासिल कर ली।

दरअसल देलीवुड की ओर से दिल्ली में हुई सौंदर्य प्रतियोगिता में अक्षिता मिश्रा टीन इंडिया चुनी गईं। पांच दिन की प्रतियोगिता में कई टैलेंट राउंड हुए। 72 शहरों में ऑडिशन से चयनित 180 प्रतिभागियों के बीच हुए इस कड़े मुकाबले में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। 

बता दें कि अलीगंज निवासी अक्षिता लोरेटो कॉन्वेंट में कक्षा आठ की छात्रा हैं। पिता नंदलाल मिश्रा सराफा मार्केट में मार्केटिंग मैनेजर और मां वीनू टीचर हैं। 

अक्षिता कहती हैं, मम्मी-पापा मेरी इच्छा को अच्छे से जानते हैं। वो हमेशा मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। मुझे डांस करना अच्छा लगता है, इसलिए मम्मी ने मुझे कथक सीखने भेजना शुरू किया। पांच साल से कथक सीख रही हूं। 

स्विमिंग और बैडमिंटन भी पसंद है। स्कूल के साथ मेरी हर एक्टिविटी का रूटीन मम्मी-पापा ध्यान रखते हैं। बीते वर्ष राजस्थान में फैशन शो में हिस्सा लिया था। दिल्ली में हुए फैशन शो में भी प्रतिभाग किया। धीरे-धीरे आत्मविश्वास बढ़ता गया। मम्मी-पापा हमेशा मिस इंडिया, मिस वल्र्ड, मिस यूनिवर्स आदि प्रतियोगिताओं के पुराने वीडियो देखने को कहते थे।

अक्षिता ने बताया कि ‘मेरा और सुष्मिता सेन (पूर्व मिस यूनिवर्स) का जन्मदिन (19 नवंबर) एक ही दिन होता है। जब से मैंने ये बात जानी, तब से खुद को मिस वर्ल्‍ड/यूनिवर्स के रूप में देखना शुरू कर दिया। मैं एक दिन ब्यूटी वर्ल्‍ड का बड़ा स्टार जरूर बनूंगी। अभिनेता अक्षय कुमार की फिटनेस और समर्पण अक्षिता को खूब पसंद आता है।

Comments (0)
Add Comment