15 साल बाद अक्षरधाम मंदिर हमले का मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार

अहमदाबाद–15 साल पहले गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले के मास्टरमाइंड अब्दुल रशीद अजमेरी को शनिवार सुबह पकड़ लिया गया। वह सऊदी अरब के रियाद से अहमदाबाद पहुंचा था। एयरपोर्ट पर ही क्राइम ब्रांच ने उसे अरेस्ट कर लिया। बता दें कि अक्षरधाम हमले में 32 लोगों की मौत हुई थी।

 

अब्दुल रशीद अजमेरी रियाद में रह रहा था। इसका भाई अजमेरी अदम भी इस मामले में आरोपी था। निचली अदालत ने उसे दोषी करार दिया था, लेकिन 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था। 24 सितंबर 2002 को कुछ आतंकी अक्षरधाम मंदिर में घुस गए थे। आतंकियों ने आटोमेटिक वेपंस और हैंड ग्रेनेड के इस्तेमाल के साथ ही एक फिदायीन हमला भी किया था। इस घटना में कुल 32 लोग मारे गए थे जबकि 79 लोग घायल हुए थे। जिस वक्त हमला हुआ, उस वक्त मंदिर में करीब 600 लोग मौजूद थे। इस आतंकी हमले में 3 कमांडो और स्टेट रिजर्व पुलिस (SRP) का एक कॉन्स्टेबल भी शहीद हुआ था।

 

Comments (0)
Add Comment