चाचा शिवपाल के गठबंधन ऑफर पर अखिलेश का बड़ा बयान

अखिलेश का दावा 2022 में बग़ैर गठबंधन के उत्तर प्रदेश में बनाएंगे सरकार ...

प्रयागराज — प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने की इच्छा जाहिर की थी। जिसे सपा अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने खारिज कर दिया है। अखिलेश ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करने का भी ऐलान किया है।

दरअसल समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक विजमा यादव की बेटी ज्योति यादव के शादी समारोह में गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे. इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए अखिलेश ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.वहीं वर्ष 2022 में शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया से गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कहा कि अभी बहुत समय है. साथ ही अखिलेश ने यह कहकर अपनी मंशा साफ कर दी कि साल 2022 में वह बिना गठबंधन के ही सरकार बनाएंगे.अखिलेश ने दावा किया कि 2022 में बग़ैर गठबंधन के उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे. उसकी तैयारियों में सपा लगी हुई है.

वहीं अखिलेश ने यूपी सरकार से सवाल पूछा कि प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हुईं क्या? नौजवानों को रोज़गार मिला क्या? उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक संकट है. बैंक डूब रहे हैं. इलाहाबाद बैंक को भाजपा के लोगों ने ख़त्म कर दिया. ऐसी आर्थिक मंदी आई है कि नौकरी, व्यापार और रोज़गार है ही नहीं. उन्होंने कहा कि एनआरसी लाने वालों से बोलें नौजवानों को नौकरी कब मिलेगी? किसानों का धान कब खरीदा जाएगा? देश के आर्थिक संकट पर ज़वाब कब देगी सरकार?…

Akhilesh Shivpalalliance offer
Comments (0)
Add Comment