सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के कन्नौज से चुनाव लड़ने के दावे पर एक बार फिर मुहर लग गई है। वरिष्ठ सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने संकेत दिया है कि अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि सपा ने आधिकारिक तौर पर तेज प्रताप सिंह यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं, इटावा में रामगोपाल यादव ने तेज प्रताप के नामांकन दाखिल करने की पुष्टि की थी। कन्नौज की उलझन में अटकलों का आंकड़ा कभी ऊपर तो कभी नीचे आ रहा है। मंगलवार को अटकलों ने तब जोर पकड़ लिया जब पार्टी ने कहा कि तेज प्रताप सिंह कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे।
Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
वहीं, बुधवार को तिर्वा रोड स्थित सपा कार्यालय में विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे वरिष्ठ सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और 25 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि आप जो समझें वही सही है। हम आ गये हैं। कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं और यही चाहते हैं। गुरुवार को 12 बजे नामांकन की तैयारी है. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अखिलेश जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
48 में घंटे में बदला फैसला
अब सवाल उठ रहे हैं कि इत्रनगरी पर सपा को अपना प्रत्याशी क्यों बदलना पड़ा। दरअसल, तेज प्रताप की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद सपा की स्थानीय इकाई इस फैसले के विरोध में उतर आई है। कन्नौज से सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी मुखिया अखिलेश यादव से मिलने पहुंचा। सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश को कार्यकर्ताओं की नाराजगी से अवगत कराया और मांग दोहराई कि इस बार उन्हें खुद चुनाव लड़ना चाहिए. स्थानीय स्तर पर सपा कार्यकर्ता भी तेज प्रताप की उम्मीदवारी को लेकर यह तर्क दे रहे थे कि बड़ी आबादी ने तेज का समर्थन किया है। नाम भी नहीं सुना। स्थानीय नेता किसी भी हालत में कन्नौज में पार्टी की स्थिति कमजोर नहीं होने देना चाहते।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)