अखिलेश यादव ने पेट्रोलपंप वालों से लाखों की लूट पर सरकार को घेरा, जानें क्या कहा

गाजियाबाद में बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े ही लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की सरकार को घेरते हुए ट्वीट कर तंज कसा है।

गाजियाबाद में बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े ही लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की सरकार को घेरते हुए ट्वीट कर तंज कसा है। कहा कि सराकर पेट्रोल से जनता को लूट रही है और अपराधी पेट्रोलपंप कर्मचारियों को लूट रहे। साथ ही कहा कि लूट और हत्या नई भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर कसा तंज:

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा कि, ‘गाजियाबाद में सरेआम पेट्रोल पम्प के 25 लाख रूपये की लूट व बिजनौर में राशन डीलर की हत्या उप्र की नई भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है। भाजपा के राज में सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही है और उप्र के बेख़ौफ़ अपराधी पेट्रोल पम्पवालों को। जनता पूछ रही है, ये कैसा परस्पर संबंध है।

बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम:

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में लूट की सनसनीखेज वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक डासना के एक पेट्रोल पंप के चार कर्मचारी 2 बाइक से कैश जमा करने गोविंदपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। फिर तीनों बदमाशों ने कमर्चारियों पर बंदूक तान दी और कैश से भरा बैग देने के लिए कहा। कर्मचारियों ने बैग देने से मना किया तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। खींच-तान में बैग की बेल्ट कर्मचारियों के हाथ में रह गई और कैश लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए।

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

25 lakh looted in Ghaziabad25 लाख लूट पर अखिलेश का तंजAkhilesh takes a dig at 25 lakh lootAkhilesh taunts on Ghaziabad robberyAkhilesh Yadav takes a jibehindi newsNews in Hindiअखिलेश यादव ने कसा तंजगाजियाबाद में 25 लाख की लूटगाजियाबाद लूट पर अखिलेश का तंज
Comments (0)
Add Comment