उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अधिलेश यादव ने ‘लोक जागरण यात्रा’ का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा यूनिवर्सिटियों में एक ही रंग, एक ही विचारधारा के लोगों को बैठाकर नौकरियों पर हमला हो रहा है। इन सब चीजों से जनता को जागरूक करने के लिए समाजवादी पार्टी के इसी तरह के कार्यक्रम लगातार चलते रहेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का बहुत अच्छा अनुभव रहा है। इसीलिए बाबा साहब के रास्ते और कांशीराम ने जो फौज तैयार की थी, उसका साथ सपा देगी। बड़ी संख्या में बहुजन समाज को समाजवादी विचारधारा से जोड़ेंगे।
लखीमपुर खीरी जिले में आयोजित पार्टी प्रशिक्षण शिविर को लेकर सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण शिविर चलाने का प्रयास करेगी। इसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर आने वाले समय में समाज के सामने आने वाली चुनौतियों को लेकर जनता के बीच ले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में संविधान को खतरा है, लोकतंत्र को चोट पहुंच रही है, समाजवादी आने वाले समय में इन चुनौतियों का मुकाबला करने का काम करेंगे. आज किसान और युवा दुखी है। अखिलेश ने ‘लोक जागरण यात्रा’ निकालने के सवाल पर कहा कि यह यात्रा लोगों को इससे जोड़ने के लिए है. माताएं, बहनें, पुरुष और युवा सभी को जोड़ने का काम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विपक्षी दल के नेता अखिलेश यादव ने मंगलवार को यहां से ‘लोक जागरण यात्रा’ का शुभारंभ किया। यह यात्रा लखीमपुर खीरी से धौरहरा तक जायेगी। इस यात्रा का थीम ‘सामाजिक न्याय और जातीय जनगणना’ रखा गया है। इसके माध्यम से सपा दलितों और पिछड़ों को अपने साथ जोड़ने का दावा कर रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने की बात कर रही है।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)